16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में पराली जलायी, तो होगी कार्रवाई

फसल बुआई के पूर्व अवश्य कराएं मिट्टी की जांच

बरियारपुर. प्रखंड के करहरिया पश्चिमी पंचायत में किसानों को रबी फसल की जानकारी देने के लिए मंगलवार को किसान चौपाल लगाया गया. चौपाल में बीटीएम सुधीर कुमार तिवारी एवं कृषि समन्वयक राणा प्रताप सिंह ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की. कहा कि पराली जलाते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. बीटीएम ने बताया कि पराली जलाने से खेतों की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है. इसलिए पराली नहीं जलाएं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बरकरार रहेगी. इसके साथ ही खेतों में फसल बुआई करने से पूर्व मिट्टी की जांच कराएं. किसानों को बताया गया कि मिट्टी जांच कराने पर आपको पता चलेगा कि कौन सी फसल उस मिट्टी के लिए उपयुक्त है और उसके अनुसार खेतों में फसल की बुवाई करें. इससे फसल की उपज अच्छी होगी और आमदनी भी दोगुनी होगी. खेतों में हमेशा जैविक खाद का प्रयोग करें. फसल में कीट लगने की आशंका को देखते हुए पूर्व से ही उसके बचाव की तैयारी करें. कृषि समन्वयक ने बताया कि मुंगेर में कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है. इसमें किसान किसी भी प्रकार के अपने लगाये गये पौधे को वहां लेकर जा सकते हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर एटीएम विकास कुमार, किसान सलाहकार अमरदीप, किसान मदन साह, धर्मेंद्र कुमार, प्रभाष कुमार, रंजीत कुमार, शंकर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें