6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर किसी पर शक हो, तो उस पर नजर बनाये रखें बैंक कर्मी

छिनतई की घटना के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने बैंकों का किया निरीक्षण, सुरक्षा का लिया जायजा

मुंगेर. 24 घंटे के अंदर 2.61 लाख की छिनतई की घटना के बाद मुंगेर पुलिस ने बैंक जांच अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न बैंकों की शाखाओं का निरीक्षण किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसबीआइ, पीएनबी समेत अन्य बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया गया. बैंक के अंदर और बाहर बैंक की क्या सुरक्षा व्यवस्था है उसका जायजा लिया. इसके साथ ही बैंक में सीसीटीवी काम कर रहा है अथवा नहीं, सुरक्षा गार्ड की क्या व्यवस्था है इसका अवलोकन किया गया. इधर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने मुफस्सिल, नयारामनगर और बरियारपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न बैंक शाखाओं का जायजा लिया. बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड, बैंक के अलार्म सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को जाना. बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कर्मियों को जानकारी दी कि अगर किसी पर शक हो तो उस पर नजर बनाये रखें, जरूरत पड़े तो तत्काल संबंधित थाना को सूचना दें.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

शुक्रवार को खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने पुलिस बल के साथ बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बैंकों के इर्द-गिर्द चेकिंग अभियान चलाया. खड़गपुर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, को-ऑपरेटिव बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर एसडीपीओ ने वहां लगे सीसीटीवी, अलार्म, सुरक्षा गार्ड, रजिस्टर समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिदुओं की जांच की. पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोताही न बरतने की बात कही. उन्होंने बैंक प्रबंधक से कहा कि जो कोई बुजुर्ग रुपये की निकासी के लिए बैंक आते हैं वे उचक्कों के शिकार न हो जाएं, उनका ख्याल रखा जाये. उन्होंने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि उन्हें कभी भी किसी व्यक्ति पर शक लगे तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें. इसके अलावा बड़ी राशि निकासी के लिए जो ग्राहक आते हैं उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाये. जरूरत हो तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दें. ग्राहकों को घर तक राशि लेकर सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा स्थानीय पुलिस की होगा. उन्होंने बैंक परिसर में उपभोक्ताओं से कहा कि कभी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम व ओटीपी नंबर शेयर नहीं करें.

चेकिंग अभियान में आठ वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर दो-चार पहिया एवं मालवाहक वाहनों के चालक व पैदल यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. जबकि नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर वाहन परिचालन कर रहे लोगों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया. हिदायत दी गयी कि सदैव जरूरी कागजात, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही चलें. खड़गपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, शराब बंदी को लेकर 75 वाहनों की जांच की गयी. इसमें 8 वाहनों के चालकों से 8500 रुपये जुर्माना वसूला गया. वाहन चेकिंग अभियान से खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें