कोतवाली पुलिस ने बिना चालान के पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, खनन विभाग की खुली पोल

कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को भूसा गली के समीप दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:26 PM
an image

सेटिंग-गेटिंग . अवैध बालू ढुलाई रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रही है जिला खनन विभाग

प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को भूसा गली के समीप दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस ने बिना चालान वाले वाले ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रैक्टर जमुई से अवैध बालू लाद कर मुंगेर बिक्री के लिए ला रहा था. बिना चालान के बालू लदा ट्रैक्टर जब्त होने से खनन विभाग की भी खोल खुल गयी. बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को रविवार की दोपहर सूचना मिली कि जमुई से दो ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर मुंगेर में बेचने के लिए आया हुआ. जिसके पास खनिज का चालान भी नहीं है. इस पर कोतवाली थाना पुलिस शहर के भूसा गली के समीप पहुंची और दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. एक ट्रैक्टर चालक के पास बालू का चालान नहीं था, जबकि दूसरे ट्रैक्टर चालक ने जो चालान दिखाया, उस चालान का डेट एक्सपायर था. इस कारण कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जबकि बिना चालान वाले ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक मुंगेर के डकरानाला सतखजुरिया का रहने वाला ज्योतिष कुमार है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि बिना चालान वाले ट्रैक्टर के चालक ज्योतिष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग को दे दी गयी है.

कहते हैं खान निरीक्षक

खान निरीक्षक राजू कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना द्वारा अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़े जाने का प्रतिवेदन खनन विभाग को दिया है. बिना चालान वाले ट्रैक्टर के विरुद्ध अवैध खनिज पदार्थ के ढुलाई को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, जबकि एक्सपायरी चालान वाले बालू लदे ट्रैक्टर पर जुर्माना किया जायेगा. ——

मुंगेर में जमकर हो रही अवैध बालू की ढुलाई व बिक्री

मुंगेर. जिले में जमकर अवैध बालू का कारोबार हो रहा है. इससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है. अवैध उत्खनन और ढुलाई को रोकने की जिम्मेदारी जिला खनन विभाग, थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की है, लेकिन जिले में बदस्तूर बालू का काला कारोबार हो रहा है. जमुई व बांका से मुंगेर जिला में प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रक, हाइवा व ट्रैक्टर प्रवेश कर रहा है. इसमें अधिकांश के पास बालू का चालान नहीं होता है. रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई कर रहा है. जबकि लखीसराय से बड़ी संख्या में वाहनों से अवैध बालू की ढुलाई की हो रही है. सबसे अहम बात यह है कि जब खनन विभाग को अवैध बालू उत्खनन रोकने, ढुलाई और बिक्री पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है तो वह क्या कर रही है. थाना पुलिस क्यों उसे पकड़ रही है. इतना ही नहीं मुंगेर शहर और इससे सटे इलाकों में अवैध रूप से बालू का डीपो संचालित हो रहा है. जिसे रोकने की दिशा में खनन विभाग की टीम दिलचस्पी नहीं ले रही है. जानकारों की माने तो जिम्मेदारों की मिलीभगत से ही बालू का अवैध कारोबार जिले में परवान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version