मुंगेर. जिले में बालू का अवैध उत्खनन और कारोबार परवान पर है. जिसे रोकने में जिम्मेदार पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. हर दिन एक हजार से अधिक बालू वाहन को मुंगेर से पासिंग मिल रहा है. हालांकि जब भी जिम्मेदारों ने इसके विरुद्ध कार्रवाई की तब अवैध बालू लदा वाहन पकड़ा गया. पिछले दो दिनों में विभिन्न थाना पुलिस ने कुल नौ हाइवा व ट्रक को बिना चालान के ओवरलोड बालू ढुलाई करते हुए पकड़ा. जो इस बात को पुख्ता करता है कि जिले में किस तरह से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.
ट्रैफिक डीएसपी ने पकड़े बिना चालान के तीन वाहन
बताया जाता है कि बांक गांव के ग्रामीणों ने एसपी सैयद इमरान मसूद को सूचना दिया कि बालू लदे वाहन को तेज रफ्तार से चालक गंगा पार ले जाते हैं. अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में बालू वाहनों का परिचालन होता है. कभी भी इन वाहनों से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसी शिकायत के बाद शनिवार की सुबह पांच बजे ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने एनएच-333बी बांक मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यातायात पुलिस ने बिना चालान के ट्रक संख्या बीआर10जीएफ 8469, ट्रक संख्या जेएच13एफ 9665, और ट्रक संख्या बीआर53जी 3023 को जब्त किया. जबकि कई हाइवा भाग निकला. यातायात डीएसपी ने बताया कि खनन विभाग और परिवहन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. जो ट्रक पकड़ा गया है वे सभी ट्रक लखीसराय से अवैध बालू लेकर कई थानों को पार कर मुंगेर पहुंची थी.हरपुर थाना पुलिस ने भी पकड़ा बिना चालान के तीन ट्रक
शनिवार की सुबह हरपुर थाना पुलिस ने भी संग्रामपुर-सुलतानगंज मार्ग में थाना के समीप अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें तीन ट्रक व हाइवा को बिना चालान के बालू ढुलाई करते हुए जब्त किया. हरपुर थाना पुलिस ने बिना चालान के अवैध बालू लदे बीआर11जीई-8394, बीआर11जीई-6604 एवं बीआर10जीबी-2124 वाहन को जब्त किया है. ये सभी वाहन संग्रामपुर की तरफ से बालू लोड कर तारापुर की तरफ जा रही थी. पुलिस ने पकड़ा और चालान दिखाने को कहा तो चालक चालान नहीं दिखा पाया. तीनों वाहन पर हरपुर थाना में खनिज चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.अवैध बालू लदे तीन हाइवा को गंगटा पुलिस किया था जब्त
दो दिन पूर्व गंगटा थाना पुलिस ने भी तीन हाइवा को बिना चालान के बालू ढुलाई करते जब्त किया था. गंगटा थाना चौक पर जांच के क्रम में तीनों हाइवा के चालकों द्वारा बालू का चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. चालक ने पुलिस को बताया कि संग्रामपुर के बदुआ नदी से बालू उठाव कर वह मुंगेर जा रहा है. इसकी सूचना खनन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद खनन पदाधिकारी के आदेश पर हाइवा संख्या बीआर08जी-5222, बीआर10जीसी- 0450 तथा बीआर11जीई -7301 को जब्त करते हुए गंगटा थाना को सौंप दिया गया और चालक व ट्रक मालिक के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.कहते हैं खनन पदाधिकारी
प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी रंधीर कुमार ने बताया कि गंगटा थाना मोड़ बिना चालान के पकड़े गये तीन हाइवा के चालक और मालिक के विरूद्ध गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि हरपुर थाना में भी तीन वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ट्रैफिक डीएसपी द्वारा पकड़े गए ट्रकों को मुफस्सिल थाना में रखा गया है. खनन विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध खनन और ढुलाई के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ओवरलोड और बिना चालान के पकड़े गये वाहनों की सूचना परिवहन व खनन विभाग को दी जाती है. जिसके बाद दोनों विभाग जांचोपरांत जुर्माना वसूली अथवा अवैध खनिज ढुलाई को लेकर खनन विभाग की ओर से संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. पुलिस का रोल है और खनिज अधिनियम के तहत जितनी शक्ति दी गयी है. उसके तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है