24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस सोसाइटी व आइएमए ने बाढ़ पीड़ित के बीच बांटे खाद्य सामग्री

मुंगेर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर के विभिन्न संस्थाओं द्वारा बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर द्वारा चेयरमैन डॉ. सुधीर कुमार व सचिव देव प्रकाश के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. वहीं आईएमए ने शहर के चुआबाग नया टोला में राहत सामग्री बांट कर सेवा प्रदान किया. रेडक्रॉस द्वारा बुधवार को किला परिसर स्थित अशोक क्लब के सामने 400 परिवारों के बीच पूरी-सब्जी, बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री दिया गया. शिविर में सीताचारण, जाफरनगर, बहादुरनगर, करबल्ला के बाढ़ पीड़ित हैं. जो राहत सामग्री पाकर काफी प्रसन्न नजर आये. मौके पर कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, शुभांकर झा, सुनील गुप्ता, अंकित जलान, राजीव कुमार, राजेश कुमार, पप्पूजी, मंटू आदि मौजूद थे. वहीं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बरियारपुर और मुंगेर चैंबर ऑफ़ कामर्स बरियारपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से गांधीनगर पंचायत के गणेशपुर मुहल्ले के लगभग 100 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. जिसे बाढ़ पीड़ितों के बीच एक एक किलो मूढ़ी और दालमोट पैकेट का वितरण किया गया. मौके पर रेडक्रॉस के मैनेजिंग कमिटी मेंबर ओम प्रकाश अग्रवाल, आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार, राजेश कुमार वर्मा, अजय कुमार यादव, युधिष्ठिर शर्मा, नरेंद्र आदि मौजूद थे.

आइएमए मुंगेर द्वारा बाढ़ से प्रभावित नया टोला चंदनबाग में करीब 250 लोगों के बीच खाना के पैकेट का वितरण किया गया. साथ ही इराविडिकल स्प्रे तथा फॉगिंग भी करायी गयी. आईएमए अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि इस समय मलेरिया और डेंगू जैसे बीमारियों की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में आईएमए द्वारा खाद्य पदार्थ के वितरण के साथ बचाव के प्रति भी कार्य किया गया. मौके पर सचिव डॉ कुमार राहुल, डॉ बीबी बोस, डॉ सुधीर कुमार, डॉ ईमा सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ अजय कुमार आदि मौजूद थे.

मुंगेर मंच की टीम ने संभाली राहत की कमान

मुंगेर मंच की टीम द्वारा मेयर कुमकुम देवी के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हैरू दियारा वार्ड 43 में भोजन वितरण किया गया. जिसमें बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन का वितरण किया गया. मेयर ने कहा कि बाढ़ के समय अपनों की मदद करना ही सबसे बड़ी सेवा है. मौके पर रवि शंकर पांडे, अरविंद कुमार सिंह, शिवदयाल, प्रेम वर्मा मौजूद थे. वहीं अमरा मोबाइल संघ मुंगेर द्वारा ब्रह्मस्थान बरियारपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. संघ के सदस्य मनीष गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 300 लोगो को पूरी सब्जी और बिस्कुट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण इस समय पूरा जिला प्रभावित है. जिसमें हमारे ही अपने बाढ़ के कारण विस्थापित हो गये है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि आगे बढ़कर अपने लोगों की मदद करें. मौके पर मुरारी शर्मा, सार्जन, विकास अग्रवाल, रोहित, पवन, प्रीतम, चंदन, वारिस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें