15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात्रि आरंभ हुई जमालपुर के काली प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा

रात्रि लगभग 10:30 बजे एक नंबर काली प्रतिमा जुबली बेल चौक पहुंच पाई.

जमालपुर —————————– जमालपुर की काली प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा शनिवार की देर रात्रि से आरंभ हुई विसर्जन शोभायात्रा के दौरान जुबली बेल चौक पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. प्रशासन और विसर्जन समिति द्वारा काली प्रतिमा के जुबली वेल चौक पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 9 बजे तय किया गया था, जबकि रात्रि लगभग 10:30 बजे एक नंबर काली प्रतिमा जुबली बेल चौक पहुंच पाई. इसके बाद प्रतिमाओं के जुबली वेल आने का सिलसिला जारी रहा. बताया गया कि कोठियारा केशवपुर स्थित बड़ी काली नंबर वन के जनरेटर में खराबी हो जाने के कारण प्रतिमा समय पर जुबली बिल नहीं पहुंच पाई. इस दौरान प्रतिमाओं के निर्धारित समय से लेट पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया. दूसरी तरफ विभिन्न प्रतिमाओं के साथ चलने वाले महावीर दल के खिलाड़ियों ने पारंपरिक लाठी भाला का रोमांचक खेल दिखाकर श्रद्धालु दर्शकों का मन मोह लिया. डंके की चोट पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र चलाने की कला को देखकर लोग रोमांचित रहे. सभी काली प्रतिमाओं की आरती बजरंगबली मंदिर पर उतारी गई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. जुबली बेल चौक पर भी रोशनी की व्यवस्था थी. विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान कई कई प्रतिमाओं की ट्रॉली पर झांकियां निकाली गई थी. जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. गुलाबी ठंड के बावजूद देर रात्रि तक विसर्जन शोभायात्रा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्त जुबली बेल चौक पर जम रहे. इस बीच संध्या 5 बजे से रात्रि 2 बजे तक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी. इस बीच विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान जुबली बेल चौक पर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के मंच पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, सीओ विवेक आनंद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें