जमालपुर में 2 नवंबर को होगा काली प्रतिमाओं का विसर्जन

दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर मंगलवार को आदर्श थाना जमालपुर में शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:34 PM

जमालपुर. दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर मंगलवार को आदर्श थाना जमालपुर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल तथा संचालन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि सीओ विवेक आनंद थे. उन्होंने कहा कि काली पूजा के लिए नियमानुसार लाइसेंस लेना जरूरी है. पूजा पंडालों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा समिति अपने कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करेंगे. साथ ही पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगायेंगे. जमालपुर थाना क्षेत्र में 12 काली प्रतिमा स्थापित होती है. जबकि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 7 काली प्रतिमा स्थापित होती है. जिनमें से पांच प्रतिमाओं का विसर्जन काली पहाड़ी नहर में होता है. जबकि 14 प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर सोझी घाट पर किया जाता है. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि दीपावली 31 अक्तूबर को मनाई जा रही है. ऐसे में 2 नवंबर को काली प्रतिमाओं का विजर्सन करेगी. जगत जननी बड़ी काली महारानी की प्रतिमा रात्रि 9:00 बजे जुबली वेल पहुंचेगी. जबकि अंतिम प्रतिमा रात्रि 12:15 बजे जुबली. मौके पर सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया, मनोहर मंगल, राजेश मंडल, पंक पासवान, कुंदन कुमार, बजरंगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version