– वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएस ने किया दवा, नियमित टीकाकरण व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में दवा वितरण, उपलब्धता व दवा के वितरण व उपलब्धता को डीभीडीएमएस पोर्टल पर अपडेट में सुधार करें, जबकि 3 माह के अंदर नियमित टीकाकरण और यूविन पोर्टल पर इंट्री को 90 प्रतिशत तक करना है. अन्यथा संबंधित प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों पर जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें शनिवार को सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दवा, नियमित टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर जिला समीक्षा के दौरान कही. मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी थे. सीएस ने कहा कि जिले में गर्भवती व बच्चों का नियमित टीकाकरण तीन माह के अंदर 90 प्रतिशत तक सुनिश्चित करें. इसके लिये यूविन पोर्टल पर नियमित रूप से टीकाकरण को अपडेट किया जाना है. इस बीच टेटियाबंबर, बरियारपुर, जमालपुर और खड़गपुर शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कम रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि तीन माह बाद जिस प्रखंड की उपलब्धता 90 प्रतिशत से कम होगी. वैसे प्रखंड के आशा, एएनएम, बीएचएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी. वहीं दवा की समीक्षा के दौरान उन्होंने दवा की कम उपलब्धता वाले प्रखंडों तथा डीभीडीएमस पोर्टल पर दवा की कम इंट्री वाले प्रखंडों के अधिकारियों व कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही सभी प्रखंडों को एक सप्ताह के अंदर दवा की उपलब्धता, दवा के वितरण तथा पोर्टल पर दवाओं की इंट्री में सुधार का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया कि जिस प्रखंड में सुधार नहीं होगा. वैसे प्रखंडों के अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सीएस ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की भी समीक्षा की. इसमें उन्होंने एक माह के अंदर सभी लंबित मामलों को पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन सही से किया जाना है. विभाग द्वारा अगले 3 माह में मुंगेर के सभी योजनाओं व व्यवस्थाओं के सूचकांक को बेहतर करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में जो भी अधिकारी या कर्मी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगें, वैसे अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर यूनिसेफ के अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है