20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ को कार्यशैली पर डीएम भड़के, कहा सुधर जाएं, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा होगी

डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की. इसमें म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान वसूली, भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी

बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले असरगंज सीओ से पूछा गया स्पष्टीकरण, प्रतिनिधि, मुंगेर. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की. इसमें म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान वसूली, भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. समीक्षा के उपरांत डीएम ने सभी सीओ के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. वहीं असरगंज सीओ अमित कुमार के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही उनकी कार्यशैली में कर्तव्यहीनता को देख विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा का डीएम ने निर्देश दिया. डीएम ने टेटियाबंबर सीओ व आरओ की कार्यशैली पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये. तारापुर सीओ के भी खराब प्रदर्शन पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने धरहरा के राजस्व कर्मचारी, जो सीआइ के भी प्रभार के थे, उनके खराब प्रदर्शन पर उन्हें हटाने का निर्देश दिया. साथ ही अंचल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक रवीश कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में पद से हटाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आप सभी अंचलाधिकारियों द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण न सिर्फ आमजन को परेशानी हो रही है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है. आपकी ऐसी कार्यशैली और कार्तव्यहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में कार्य निष्पादन में तेजी नहीं मिली तो संबंधित के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें