हवेली खड़गपुर नगर के मारवाड़ी टोला में चैंबर ऑफ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता चैंबर शाखा अध्यक्ष अंजनी कुमार ने की. इस दौरान ट्रांसपोर्ट्स की समस्या, हाल के दिनों में बढ़ रही चोरी की घटना, शहर में अतिक्रमण का बढ़ रहा दायरा सहित व्यवसायियों के हितों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण समस्या व नव वर्ष मिलन समारोह पर चर्चा हुई. प्रणव कुमार ने कहा कि चैंबर के सदस्यों के अलावे हवेली खड़गपुर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यवसायियों के हितों और समस्याओं की सुध लेना भी आवश्यक है. चैंबर के कार्यक्रमों में उन्हें भी जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हवेली खड़गपुर शाखा का एक कार्यालय होना आवश्यक है. इसके लिए शाखा के पदाधिकारी प्रयास करें. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि व्यवसायियों की किसी भी समस्या को लेकर चैंबर हमेशा तैयार है. शहर में बढ़ रही चोरी की घटना और नगर क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण की समस्या लेकर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि चैंबर की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह के बाद गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. मौके पर नीरज कुमार, रेखा सिंह चौहान, रौनक सिंघानिया, रामनाथ केशरी, राजेश टिबडेवाल, पंकज यादव, कैलाश केशरी, गोपी कसेरा, जनार्दन साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है