कॉमर्शियल कस्टम मीट में आईओसीएल ने बताया पाइप्ड नेचुरल गैस को सस्ता व सुरक्षित

पीएनजी पर ये केवल 21 मिलीबार होता है जो उससे 200 गुना कम है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:52 PM

चैंबर कार्यालय में आईओसीएल ने आयोजित की कॉमर्शियल कस्टम मीट मुंगेर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेर और आईओसीएल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को शिवनन्दन पैलेस स्थित चैंबर कार्यालय में कॉमर्शियल कस्टमर मीट का आयोजन किया. जिसमें शहर के होटल, रेस्टूरेंट और मिठाई कारोबार से जुड़े व्यापारी मौजूद थे. आईओसीएल के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर पर फ़िल्म दिखाकर पाइप्ड नेचुरल गैस की सप्लाई प्रक्रिया, सुविधा, सुरक्षा, लागत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आईओसीएल के सीनियर मैनेजर विकास कुमार तोला ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर में जो गैस भरी जाती है उसको दबाने के लिए करीब 4200 मिलीबार का प्रेशर लगाया जाता है. पीएनजी पर ये केवल 21 मिलीबार होता है जो उससे 200 गुना कम है. ये बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये दबाव के कारण गैस सिलेंडर की तरह फटेगी नहीं. नेचुरल गैस काफी हल्की होती है. अगर ये लीक हुई तो तुरंत हवा में घुलकर खत्म हो जाती है. एलपीजी के साथ ऐसा नहीं होता. वह भारी गैस है और लीकेज की सूरत में आसपास जमा हो जाती है. इससे आग लगने की आशंका बढ़ जाती है. पीएनजी गैस के लीक होने के चांस काफी कम होते हैं क्योंकि इनकी पाइप में सेफ्टी वॉल्व और प्रेशर रेगुलेटर लगे होते हैं. बारिश, धूप, हवा इनका आपके घर होने वाली कुकिंग गैस की सप्लाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता. पाइप्ड नेचुरल गैस सस्ता, सुरक्षित और टकाऊ होता है. मौके पर चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, सचिव संतोष अग्रवाल, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रवि भूषण गुप्ता, संजय जालान, ऋषभ मिश्रा, बिनोद केशरी अभिषेक कुमार, कुमार गौतम, आईओसीएल के चंदन कुमार, कुशाग्र पाण्डेय, प्रतीक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version