12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, मकान मालिक सहित तीन गिरफ्तार

मकान मालिक सहित तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर घर में संचालित दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मकान मालिक मो तारिक अनवर सहित दो कारीगर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि मौके पर से 4 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन, बैरल, 8 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली पड़हम निवासी मो. तारिक अनवर अपने घर को किराये पर देकर मिनीगन फैक्टरी का संचालन करवा रहा है. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तारिक के घर पर छापेमारी की. जहां से दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने गृह स्वामी मो. तारिक अनवर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. महताब व बनौधा गांव निवासी मो. बदरूद्दीन उर्फ मन्नु को हथियार बनाते गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके पर से 2 बेस मशीन, 4 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 2 अर्द्धनिर्मित बैरल, 2 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, 2 ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. गिरफ्तार तीनों हथियार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि इस कारोबार में कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें