मौसमी बीमारी के अस्पताल में बढ़े मरीज
मौसम के बदलते ही सदर अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गयी है.
मुंगेर. मौसम के बदलते ही सदर अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गयी है. इसमें अधिकांश मरीज तेज बुखार और दस्त से पीड़ित हैं. पिछले एक सप्ताह में ही सदर अस्पताल में जहां तेज बुखार से पीड़ित 28 मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया है. वहीं दस्त व डायरिया के 40 से अधिक मरीजों को एक सप्ताह के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती किया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण बीमारी बढ़ गयी है. ऐसे में बचाव के प्रति सजग रहना जरूरी है. हालांंकि अक्तूबर माह में डेंगू संक्रमण का खतरा भी अधिक होता है. इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
खेलने के दौरान बालक घायल
मुंगेर. चंडिका स्थान रोड निवासी संजय कुमार का 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेलने के दौरान गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि रौशन अपने घर के बाहर खेल रहा था. जबकि सिविरेज कार्य के कारण सड़क जर्जर है. जहां खेलने के दौरान वह गिर गया. इा कारण सड़क के पत्थर से उसके सिर में चोट लग गयी.
पेंशनर समाज के कार्यकारिणी की बैठक आज
मुंगेर. पेंशनर समाज के कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को किला परिसर स्थित पेंशनर कार्यालय में होगी. पेंशनर समाज के सभापति नवल किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक अपराह्न 12 बजे से होगी. इसमें पेंशनर समाज के सदस्यों की समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है