जमालपुर.
बुधवार को महालया और गुरुवार से शारदीय नवरात्रि आरंभ होने को देखते हुए बाजार क्षेत्र में खरीदारों की सरगर्मी बढ़ गयी है. महालय के दिन ही नवरात्रि का त्योहार करने वाले श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ की सामग्री तथा फलों की खरीदारी शुरू कर दी है. इसके कारण शहर में मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है, परंतु खरीदारों को शहर के कई स्थानों पर जाम का सामना करना पड़ रहा है.बुधवार को सदर बाजार की मुख्य सड़कों पर स्थिति उस समय बिगड़ गयी, जब दो ई रिक्शा चालकों की भिड़ंत हो गयी. दोनों ई रिक्शा चालक लंबे समय तक आपस में झगड़ा करते रहे. इस कारण बराट चौक से सदर बाजार फाड़ी तक ई रिक्शा व अन्य वाहनों का जाम लग गया. इस दौरान लगभग आधा घंटा तक लोग जाम में फंसे रहे. बाद में धीरे-धीरे खुद जाम टूट गया, तब राहगीरों और वाहन चालकों ने चैन की सांस ली. लोगों का कहना था कि पूजा आरंभ होने के साथ ही बाजार में भीड़ बढ़ जाना कोई नई बात नहीं है, परंतु इसको लेकर जमालपुर थाना द्वारा अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण प्रत्येक चौक चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है और लोग अनावश्यक रूप से घंटों परेशान रहते हैं. कई लोगों ने मुंगेर के वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को जमालपुर सदर बाजार क्षेत्र में दिन में पहुंच कर जायजा लेने की बात भी कही. लोगों का कहना है कि पूजा तक बाजार में भीड़ की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, इसलिए प्रमुख प्रमुख चौक चौराहों पर दिन में पुलिस की व्यवस्था की जाए, जो यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है