स्नातक नये सत्र के इंडक्शन मीट में मिले शिक्षक व विद्यार्थियों

स्नातक नये सत्र के इंडक्शन मीट में मिले शिक्षक व विद्यार्थियों

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:27 PM

मुंगेर जमालपुर कॉलेज जमालपुर में शनिवार को सत्र 2024-2028 स्नातक सेमेस्टर-1 के नवागत विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पोद्दार और संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान नये विद्यार्थियों को उनके सत्र के पाठ्यचर्या से संबंधित सभी जानकारी दी गई. साथ ही विषय शिक्षकों से परिचय कराया गया. विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को ड्रेस कोड के अनुपालन तथा 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता बतायी. साथ ही जिला कार्यालय से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर छात्रों को परामर्श देने के लिए रमेश कुमार रमण, सुमित कुमार एवं अन्य सहकर्मियों को आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने छात्रों के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के तहत क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताई और उसके प्राप्ति के लिए विभागीय प्रक्रियाओं को भी साझा किया. मौके पर डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ चंदा कुमारी, डॉ नेहा कुमारी, डॉ विनोद रंजन, डॉ जकिया तसनीम, डॉ ओम प्रकाश आदि मौजूद थे. —————————————– बॉक्स ——————————————– एमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की नई पहल मुंगेर. एमयू के एनएसएस ईकाई द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को विश्वविद्यालय से 50 फलदार व छायादार वृक्ष लेकर महाविद्यालय में लगाने का अनुरोध किया गया है. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों को 50 फलदार एवं छायादार वृक्ष निशुल्क देने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर सभी कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version