विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने आपस में प्राप्त किया परिचय, प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के नये छात्र-छात्राओं के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान संबंधित विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने आपस में परिचय प्राप्त किया. साथ ही अपने सत्र के कोर्स को लेकर चर्चा की. राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित इंडक्शन मीट में मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार व अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. विद्याचौधरी ने किया. इस दौरान नये विद्यार्थियों को कॉलेज के 126 साल पुराने इतिहास से परिचित कराया गया. साथ ही विभाग की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराया गया. प्राचार्य ने कहा कि नवागंतुक विद्यार्थी महाविद्यालय में अनुशासित रहकर ज्ञानार्जन करें तथा अपने व्यक्तित्व का विकास करें. उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण द्वारा ही राष्ट्र निर्माण संभव है, इसलिए विद्यार्थियों को इस समय का सदुपयोग अपने जीवन में व्यक्तित्व को विकसित करने व सामाजीकरण के माध्यम रूप में अध्ययन को अपनाने में कर सकते हैं. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार ने पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान दी. रसायनशास्त्र विभाग में आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सूरज कोनार ने की. जहां उन्होंने विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही विद्यार्थियों को नये सत्र के पाठ्यक्रम की जानकारी दी. मौके पर कर्मी शैलेंद्र कुमार, अमरदेव झा, विद्यार्थी अंजली कुमारी, निशांत राज, युवराज कुमार, पूर्वराज, रूपेश कुमार, आदित्य, प्रतिष्ठा, नंदिनी, कुसुम भारती आदि मौजूद थी. साइंस ब्लॉक के एलटी-1 में बीकॉम सेमेस्टर-1 के लिये इंडक्शन मीट की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने की. जबकि संचालन डॉ मुनींद्र कुमार ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों को सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक कोर्स की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही छात्र-छात्राओं का वर्ग में 75% उपस्थित व कॉलेज यूनिफॉर्म अनिवार्यता से अवगत कराया. डॉ अनीश अहमद ने बीकॉम सेमेस्टर-1 के सिलेबस, टाइम -टेबल आदि की जानकारी दी. मौके पर विद्यार्थी आदित्य, आलिया, आकांक्षा, आलोक, खुशी, मीठी सिंह, नंदिनी, पायल, पीयूष, रश्मि, पुष्पेंद्र, शैली, साक्षी, साहिल, रशीद, रिहान आदि मौजूद थे. इधर, अंग्रेजी विभाग में आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ एसएन मंडल ने की, जबकि संचालन शिक्षक डॉ प्रियरंजन तिवारी, डॉ अजय कुमार तथा डॉ. स्वाति प्रिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विद्यार्थियों को उनके सेलेबस, कॉलेज के नियम, नियमित कक्षा संचालन की अनिवार्यता आदि से अवगत कराया गया. साथ ही विद्यार्थियों के साथ परिचय प्राप्त किया. मौके पर विद्यार्थी आद्या बर्नवाल, अर्पिता कुमारी, सुमोना मजूमदार, आर्या सिन्हा, साक्षी कुमारी आदि मौजूद थी. हिंदी विभाग में आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता शिक्षक डॉ रवीश कुमार ने की. जहां शिक्षक डॉ अवनीश चंद्र पांडेय, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद थे. इसके अतिरिक्त भूगोल विभाग में आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने की. जहां उन्होंने विद्यार्थियों को उनके सत्र के सेलेबस तथा उसकी तैयारियों को लेकर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है