Munger news : एक हजार एकड़ जमीन पर संग्रामपुर प्रखंड में विकसित होगा औद्योगिक हब : विधायक

औद्योगिक हब की जमीन चिह्नित करने के लिए नक्शा का अवलोकन करते विधायक व एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:06 PM

संग्रामपुर. सरकार ने संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत कटियारी पंचायत में औद्योगिक हब विकसित करने की योजना बनाई है. जिसके लिए प्रशासन ने एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित कर रही है. गुरुवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं एसडीओ राकेश कुमार रोशन ने जमीन चिन्हित करने के लिए नक्शा का अवलोकन किया. विधायक ने कहा कि कटियारी पंचायत में करीब एक हजार एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए चिह्नित किया जा रहा है. जिसका प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेजा जायेगा. विधायक ने बताया कि मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पतघाघर से सटे डंगरा में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा. संग्रामपुर अंचल ददरी मौजा अंतर्गत करीब एक हजार एकड़ भू-खंड का रकवा चिह्नित कर नजरी नक्शा के साथ प्रस्ताव एसडीओ द्वारा उद्योग विभाग को भेजा जायेगा. इसके लिए सीओ द्वारा उपयुक्त जमीन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद चिह्नित जमीन पर प्रखंड में बृहद औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कर जिला का चहुमुखी विकास किया जायेगा. औद्योगिक क्षेत्र को ट्राइपॉड की भांति विकसित किया जायेगा. जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए सुविधाएं प्रदान की जायेगी. जैसे पार्क में उद्योगों के लिए भूमि, बुनियादी ढांचे के रूप में पानी, बिजली, सड़क और संचार की सुविधाएं तथा उद्योगों के लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इससे न केवल औद्योगिक विकास होगा. बल्कि जिले के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version