नव चयनित न्याय मित्रों को दी गयी कर्तव्य की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में शनिवार को नव चयनित न्याय मित्रों का एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी.
मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में शनिवार को नव चयनित न्याय मित्रों का एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें नव चयनित न्याय मित्रों को उनके कर्तव्य की जानकारी दी गयी. साथ ही स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि न्याय प्रणाली में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है. क्योंकि आप ग्राउंड लेवल के कार्यकर्ता हैं. आपसी समझौता के आधार पर सुलहनिय विवादों का निबटारा हो जाता है. जिस कारण कोर्ट का चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाती है और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है. अधिवक्ता कमल किशोर प्रसाद ने पीएलवी को उनके कार्य क्षेत्र से अवगत कराते हुए बताया कि पीएलवी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अवगत होना होगा. ताकि उनके माध्यम जन-जन तक इसका लाभ पहुंच सके. प्रशिक्षण में मुंगेर, खड़गपुर, टेटिया बंबर, तारापुर व असरगंज नव चयनित न्याय मित्र मौजूद थे.
बेहतर चयनित लघु फिल्म को पुरस्कृत करेगा नालसा
मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारी नयी दिल्ली के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में स्थित विधि कॉलेज में लघु फिल्म बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिसके लिए सभी राज्यों को क्षेत्र अनुसार जन उपयोगी विषयों पर लघु फिल्म बनाना है. बिहार में तीन विषयों पर फिल्म बनाने का निर्देश नालसा से मिली है. जिसमें तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए योन सेवाएं, लोक अदालत एवं मध्यस्थता एवं नशा पीड़ितों के विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 है. सचिव ने शनिवार को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में विधि के छात्रों को जहां लघु फिल्म के विषय की जानकारी दी. वहीं लोक अदालत के महत्व एवं उसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है