स्नातक सेमेस्टर-1, आज जारी होगा तिथि विस्तार व रजिस्ट्रेशन के लिये सूचना

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 28 जून से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. इसकी अंतिम तिथि शनिवार 29 जून को समाप्त हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 6:37 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 28 जून से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. इसकी अंतिम तिथि शनिवार 29 जून को समाप्त हो चुकी है. वहीं उक्त सत्र में नामांकन के लिये तिथि विस्तारित करने तथा रजिस्ट्रेशन के लिये विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को सूचना जारी की जायेगी. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी डॉ भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को 28 से 29 जून के बीच का समय दिया गया था. इसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. वहीं वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा शनिवार को संबंधित कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापित कराया गया है. वैसे विद्यार्थी रविवार रात तक कॉलेज में नामांकन के लिये ऑनलाइन नामांकन शुल्क का भुगतान करने का समय दिया गया था. उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक नामांकन की कुल संख्या का डाटा आने के बाद उक्त सत्र में नामांकन के लिये तिथि विस्तारित करने या रजिस्ट्रेशन के लिये तिथि घोषित करने का निर्णय लिया जायेगा. जिससे संबंधित सूचनायें सोमवार को जारी की जायेगी. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 34,192 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 29,120 विज्ञान संकाय में 4,710 तथा वाणिज्य संकाय में 362 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version