आग पर काबू पाने व उसमें फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की दी गयी जानकारी
जिला अग्निशमन टीम की ओर से मंगलवार को सोझी घाट मार्ग स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. जिला अग्निशमन टीम की ओर से मंगलवार को सोझी घाट मार्ग स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें आग लगने पर उस पर काबू पाने और आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने की जानकारी दी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मुंगेर अनुज कुमार के नेतृत्व में एक वाटर टेंडर, एक न्यू फोम टेंडर तथा दो मिस्ट टेक्नोलॉजी वाहन के साथ टीम न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल पहुंची. अग्निशमालय सदर अनुमंडल मुंगेर के पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सुसज्जित ढंग से आग से बचाव संबंधित जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल में फायर रेस्क्यू टीम द्वारा एग्जस्टर फैन के माध्यम से रूम से धुंआ निकासी, चेयर नॉट के माध्यम से छत पर पड़े बेहोश व्यक्ति को उतारा गया, जबकि लैडर के माध्यम से व्यक्ति को उतारने की प्रक्रिया की गयी, गैस सिलिंडर में लगी हुई आग को कैसे बुझाया जाता है उसके बारे में बताया गया. मौके पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, प्रधान अग्निक राकेश कुमार, अंकज कुमार सिंह, अग्निक गंगा सागर कुमार, अनिल कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है