13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

वहीं आग लगने पर टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर सूचना दें.

जमालपुर . हायर सेफ्टी सप्ताह को लेकर शनिवार को अग्नि सुरक्षित भारत थीम पर मुंगेर आईटीसी गेट समीप अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां फायर इवेक्युएशन, फायर फाइटिंग सिस्टम और इमरजेंसी कम्युनिकेशन प्रक्रिया के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान लोगों को आग लगने के कारण और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घर में गैस सिलेंडर पर खाना बना रहे हैं तो एक बाल्टी पानी में जूट के बोरा या सूती कपड़ा को भीगा कर अवश्य रखें, ताकि गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे पूर्ण रूप से बुझाया जा सके. वहीं आग लगने पर टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर सूचना दें. मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, फायरमैन अविनाश कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

निजी जमीन पर कचरा संग्रह भवन बनने का किया विरोध

मुंगेर . बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में निजी जमीन पर कचरा संग्रह भवन बनाये जाने को लेकर संबंधित जमीन स्वामी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. खड़िया गांव निवासी सुबोध साह ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज करहरिया दक्षिण में स्वच्छता प्रबंधन के लिये कचरा संग्रह भवन बनने जा रहा है. जिसका अभिकर्ता संजीव पासवान है. इनके द्वारा कचरा संग्रह भवन निर्माण कार्य जहां कराया जा रहा है. वह निजी जमीन है. जो उसके पिता स्व. ठाकुर साह के नाम पर है. जिसका खाता संख्या 1614 तथा खसरा संख्या 3740 एवं जमाबंदी संख्या 2858 है. वहीं सीओ बरियारपुर द्वारा एनओसी प्राप्त खसरा संख्या 3342 है. इसके बावजूद मेरे अनुपस्थिति तथा परिवार के विरोध के बावजूद उसके जमीन पर कचरा संग्रह भवन निर्माण कराया जा रहा है. जो अनुचित है. उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर शीध्र उसके जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel