दो उच्च विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं का होगा विकास,

आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार ने दी 1.49 करोड़ की स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:36 PM

आधारभूत संरचना के विकास के लिए सरकार ने दी 1.49 करोड़ की स्वीकृति मुंगेर. जिले के दो उच्च विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये सरकार द्वारा दूसरे चरण में 1.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. जिससे पहले से चल रहे दोनों विद्यालयों के विकास कार्यों में अन्य आधारभूत संरचनाओं को विकासित किया जायेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने महालेखाकार पटना को पत्र भी भेजा है. बता दें कि सरकार द्वारा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय, तारापुर तथा राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय, महुली शंकरपुर को अनुकरणीय बनाने के लिये चयनित किया है. जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय, तारापुर में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए तीन करोड़ 74 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी. इसमें दो माह पूर्व सरकार द्वारा पहले चरण में दो करोड़ 73 लाख 10 हजार 760 रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. वहीं अब दूसरे चरण में भी इस विद्यालय के लिए शेष एक करोड़ एक लाख एक हजार 240 रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. इसी प्रकार राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय, महुली शंकरपुर में आधारभूत संरचनाओं का विकास करते हुये इसे अनुकरणीय बनाने लिये सरकार द्वारा कुल एक करोड़ 81 लाख 46 हजार की स्वीकृति दी गयी थी. जिसमें दो माह पूर्व एक करोड़ 32 लाख 46 हजार 580 रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. जिसके बाद अब शेष 48 लाख 99 हजार 420 रुपये की स्वीकृति दे दी गयी है. बता दें कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा दोनों ही विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version