60 दिनों के बाद लखीसराय सड़क दुर्घटना में घायल की मौत, सड़क जाम मुआवजे की मांग
Demand for road jam compensation
जमालपुर. 20 फरवरी को लखीसराय जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऑटो और हाईवा की टक्कर में जमालपुर थाना क्षेत्र के नया टोला केशवपुर निवासी आठ युवकों की मौत हो गई थी. जबकि पांच अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गए थे. उन घायलों में से एक युवक की मौत सोमवार को हो गयी. जिससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमालपुर-धरहरा सड़क मार्ग को टायर जलाकर तथा शव को सड़क पर रखकर शाम 5 बजे से 7 बजे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर और जमालपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर जाम हटाया. जानकारी में बताया गया है कि सोमवार को इस दुर्घटना के शिकार घायल सावन कुमार की मौत हो गयी. सावन कुमार नया टोला केशवपुर निवासी बिरजू पासवान का पुत्र था और वह भी कैटरर का काम करने के लिए 20 फरवरी को लखीसराय गया था. उस दुर्घटना में उसके पड़ोस के आठ युवकों की मौत हो गयी थी. जबकि सावन बुरी तरह से घायल हो गया था. सावन कुमार पासवान 15 वर्ष का था. जिसका इलाज पहले पीएमसीएच पटना में किया गया. जहां परिजनों को ही इलाज का खर्चा देना पड़ रहा था. जिसके लिए नया टोला केशवपुर के लोग चंदा कर उसे इलाज के लिए पैसे पहुंचाया था. जिसके बाद परिजन उसे पीएमसीएच से लेकर भागलपुर में इलाज कराने लगे. जहां पैसे के अभाव में परिजन सवान का सही से इलाज नहीं करा पा रहे थे. जिसके कारण उसके परिजनों को तीन दिन पहले भागलपुर से भी सावन को लेकर जमालपुर वापस आना पड़ा था. जहां सोमवार को सावन की मौत हो गयी. इधर सावन की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सावन की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. हलांकि बाद में अधिकारियों के वहां पहुंचने पर पारिवारिक लाभ का 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि का 3 हजार भुगतान कर ग्रामीणों को शांत कराया गया. बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में नया टोला केशवपुर निवासी उपेंद्र पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार, छितन पासवान का 28 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार उर्फ अमित और दूसरा पुत्र 23 वर्षीय दीवाना कुमार, वीर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र विनय कुमार और 25 वर्षीय पुत्र रामू कुमार, धर्मेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मोनू पासवान, शिव पासवान उर्फ शंकर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र किशन कुमार और हीरा पासवान का 24 वर्ष के पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गयी थी. जबकि सावन की मौत सोमवार को हो गयी.