घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत, विरोध में सड़क जाम

शहर के सोझी घाट पर नगर निगम से बन रहे चेंजिंग रूम निर्माण के दौरान कटिंग मशीन की चपेट में आने से घायल मजदूर की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:54 PM

सोझी घाट पर बन रहे चेंजिंग रूम निर्माण के दौरान कटिंग मशीन से हुआ था घायल, प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के सोझी घाट पर नगर निगम से बन रहे चेंजिंग रूम निर्माण के दौरान कटिंग मशीन की चपेट में आने से घायल मजदूर की गुरुवार की रात इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने किला परिसर स्थित पीर मजार के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. कोतवाली थाना पुलिस के हस्तक्षेप से जाम खत्म कराया गया है. बताया जाता है कि नगर निगम की ओर से सोझी घाट पर चेजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका निर्माण चयनित संवेदक मजदूरों से करवा रहा है. निर्माण कार्य में किला परिसर स्थित पीर दरगाह निवासी प्रकाश चंद्र का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार मजदूर का काम कर रहा था. तीन दिन पूर्व वह कटिंग मशीन से लोहा काट रहा था. इसी दौरान उसका हाथ और पैर कटिंग मशीन से कट गया. जिसे ठेकेदार ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. गुरुवार की रात मजदूर की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार की सुबह किला स्थित पीर मजार के समीप सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार ने परिजनों को इलाज पर होने वाले सारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन भर्ती कराने के बाद संवेदक देखने तक नहीं आया. फोन भी वह नहीं उठा रहा है. जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कह कर सड़क जाम समाप्त कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पर मृतक की पत्नी शबनम कुमारी, मां पूनम देवी, पिता प्रकाशचंद्र सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version