सड़क पार कर पानी पीने जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

घटना के विरोध में सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:37 PM

मुंगेर/ टेटियाबंबर. भूना पंचायत के कलई गांव में शनिवार की दोपहर सड़क पार कर चापाकल पर पानी पीने जा रहे एक चार वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सवैया मुसहरी गांव निवासी विकास मांझी के चार वर्षीय पुत्र बंशीधर के रूप में हुई. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलई-मालचक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची हरपुर थाना पुलिस ने जाम को खत्म कराया और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भी हिरासत में है. बताया जाता है कि सवैया मुसहरी गांव के विकास मांझी और उनकी पत्नी वीणा देवी गेहूं के खेत में फसल उठा रहे थे. उनका मासूम पुत्र वंशीधर पेड़ के नीचे खेल रहा था. उसे प्यास लगी तो वह उठा और पास ही स्थित चापाकल पर पानी पीने जाने के लिए सड़क पार करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही मासूम की मौत हो गयी. खेत में काम कर रहे माता-पिता दौड़ कर बेटे के पास गये और उसके शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगा. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़ लिया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो ट्रैक्टर व चालक को सौंप दिया. इधर मासूम की मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलई-मालचक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक बच्चे के पिता विकास मांझी, मां बीना देवी समेत स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां सड़क का निर्माण करवा रही है. इसी में यह ट्रैक्टर चलता है, जो स्थानीय व्यक्ति का है. हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक, संवेदक और पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले को पहले रफा-दफा करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. हरपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version