* सीनियर डीसीएम ने कहा रेलवे कर रही वैकल्पिक व्यवस्था
* आउटसोर्सिंग से हो सकता है इंक्वारी काउंटर का संचालनजमालपुर
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर बंद हो सकता है. रेलवे इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. इस बात का संकेत पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर (डीसीएम) सुदेव भट्टाचार्य ने पिछले दिनों जमालपुर में दिया.उन्होंने बताया कि रेलवे के पूछताछ काउंटर पर महिला रेल कर्मियों की प्रति नियुक्ति होती है, परंतु उनके लिए वहां शौचाल की व्यवस्था नहीं है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि पूछताछ काउंटर को समाप्त किया जा सकता है, क्योंकि रेलवे ने आईपीआईएस को सुदृढ़ किया है.
क्या होता है आईपीआईएस
वास्तव में आईपीआईएस रेलवे द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (एनटीइएस) का मोडिफिकेशन किया गया है. नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम द्वारा कभी-कभी रेल यात्रियों को गलत जानकारी मिल जाती थी. अब आईपीआईएस सिस्टम लागू करने से उसपर लगाम लगेगी और यात्रियों को सटीक जानकारी मिल पाएगी. नई टेक्नोलॉजी के आधार पर यात्रियों को यह भी सुविधा मिलेगी कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है और कोच पोजिशन की स्थिति क्या रहेगी. नई टेक्नोलॉजी आईपीआईएस को फुल प्रूफ बनाने का दावा किया जा रहा है.
इंक्वारी काउंटर का हो सकता है आउटसोर्सिंग
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, परंतु रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जमालपुर में इंक्वारी सिस्टम का आउटसोर्सिंग किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि जमालपुर में इंक्वारी सिस्टम से जुड़े कितने स्टाफ हैं. इसका डिटेल्स मुख्यालय मालदा को भेजा जा चुका है. ऐसा माना जाता है कि आउटसोर्सिंग होने से रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट के जितने भी कर्मचारी है, उनका इस्तेमाल टिकट चेकिंग के लिए किया जाएगा. जिससे रेलवे को बेहतर राजस्व की आमदनी हो पाएगी. हालांकि जमालपुर में फिलहाल पूछताछ काउंटर को सहयोग काउंटर के नाम से रेलवे कर्मचारी द्वारा ही संचालित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है