मृत महिला को जिंदा करने पर अड़े परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक से किया दुव्यर्वहार

मृत महिला को जिंदा करने की जिद

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:12 PM

हवेली खड़गपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में शनिवार की देर शाम परिजन एक महिला की इलाज कराने पहुंचे. लेकिन महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी. बावजूद परिजन मृत महिला को जिंदा करने की जिद करते हुए सीएचसी में हंगामा किया और चिकित्सक से उलझ गये. इतना ही नहीं परिजनों ने चिकित्सक के साथ धक्का-मुक्की भी की.

जानकारी के अनुसार खड़गपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक निवासी सुनील बारी की पत्नी कविता देवी शुक्रवार को व्रत की थी. व्रत करने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और निजी क्लिनिक के चिकित्सक ने परिजनों को महिला की नाजुक स्थिति है की बात कहकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने महिला की बीपी व पल्स की जांच की तो वह मृत थी. तब डॉ अमित ने परिजनों से कहा कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है. इसी बात पर परिजन आक्रोशित हो गये और सीएचसी परिसर में हंगामा किया और चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद घटना की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version