13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तकग्रहण का किया निरीक्षण

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास शनिवार को मुंगेर पहुंचे. उन्होंने जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया.

मुंगेर. बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास शनिवार को मुंगेर पहुंचे. उन्होंने जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. साथ ही कई विद्यालय व आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डॉ सुग्रीव दास ने पर्यवेक्षण गृह और विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था, बच्चों के आवासन, पठन-पाठन, भोजन, साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इस पर अधिक जोर देना है. जबकि उनके पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था रखनी है. उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के विधि विवादित बच्चों से मिलकर उनकी आपबीती सुनी और उनको आगे के जीवन में सुधार के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्लस टू बाल्मीकि राजनीति बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सदर मुंगेर, राजकीय अंबेडकर आवासी बालिका उच्च विद्यालय व मूक बधिर आवासीय विद्यालय सदर मुंगेर का भ्रमण किया. उन्होंने सदर प्रखंड के आगनबाड़ी केंद्र संख्या-36 का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बाल अधिकार सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाल अधिकार सप्ताह 20 नवंबर को समाप्त होगा. मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अनिमेष कुमार चंद्र, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रेखा कुमारी, सदस्य पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक प्रणव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें