जमालपुर. मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद शनिवार को जमालपुर पहुंचे और यहां उन्होंने स्टेशन, क्रू-लॉबी और एआरटी का निरीक्षण किया. एडीआरएम इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन से जमालपुर पहुंचे थे. उनके साथ मुख्यालय के विभिन्न विभागों के हेड ऑफिस डिपार्मेंट अधिकारी भी थे. जमालपुर उतरने के बाद उन्होंने सबसे पहले संयुक्त क्रू विश्राम गृह का निरीक्षण किया. जहां लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के ठहरने की व्यवस्था होती है. वहां उन्होंने एक-एक कमरे की स्थिति का अवलोकन किया. इसके बाद वे संयुक्त क्रो बुकिंग लॉबी पहुंचे. वहां उन्होंने बुकिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और वहां के विभिन्न पंजी का निरीक्षण किया. इसके बाद वह अपने अधिकारियों के साथ पुराना लोको सेट पहुंचे. जहां एआरटी अर्थात एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने इस ट्रेन के इंचार्ज से मिलकर ट्रेन में रखी जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. बाद में उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड की पॉलिसी के तहत रनिंग रूम बेहतर होना चाहिए. वहां डाइनिंग और लैबोट्री की स्थिति बेहतर होनी चाहिए. लोको पायलट और गार्ड के रहने का ठिकाना भी बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निरीक्षण किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर की मालदा डिवीजन की लोकल ट्रेन भी तीन से चार घंटे विलंब से क्यों चलती है. एडीआरएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति कभी-कभी आती है और यह स्थिति तब बनती है. जब कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसा रेगुलर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे में चार डिवीजन है. चारों डिवीजन में मालदा रेल डिवीजन की जो पंक्चुअलिटी है. वह अन्य डिवीजन से काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि ट्रेन लेट होने पर मुख्यालय में उसकी समीक्षा की जाती है. साथ ही सिस्टम को और बेहतर कैसे बनाया जाए. इस पर भी काम हो रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य कब तक पूरा होंगे पूछे जाने पर एडीआरएम ने कहा कि मार्च महीने तक जमालपुर में प्रथम चरण के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. नए साल में जमालपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों को खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने का हुए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने के बाद जमालपुर-मुंगेर- खगड़िया और बेगूसराय रूट पर कुछ और ट्रेन चलेगी. जमालपुर में यार्ड रे मॉडलिंग का काम किया जा रहा है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है