20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर पहुंचे जमालपुर, यार्ड व स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

पटरी का निरीक्षण करते हुए वे वापस जमालपुर स्टेशन पहुंचे.

जमालपुर पूर्व रेलवे कोलकाता मुख्यालय फेयरली के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता गुरुवार को जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने संरक्षण और सुरक्षा को लेकर यार्ड तथा स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने जमालपुर-किऊल रेलखंड का विंडो इंस्पेक्शन भी किया. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने सबसे पहले जमालपुर स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कमर्शियल बिल्डिंग, पार्क और स्टेशन के सराउंडिंग एरिया का जायजा लिया. साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी सीनियर डिविजनल इंजीनियर कोऑर्डिनेशन नीरज वर्मा तथा असिस्टेंट इंजीनियर समर्थ गर्ग से ली. जहां से वे मार्शलिंग यार्ड पहुंचे और रेल पटरी और पॉइंट्स की जानकारी ली. पटरी का निरीक्षण करते हुए वे वापस जमालपुर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह रूटीन इंस्पेक्शन है. इंस्पेक्शन के दौरान इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के लिए सुरक्षा और संरक्षा मानको की जांच की गयी. जिसमें देखा जा रहा है कि रेल यात्रियों को सकुशल यात्रा के लिए जिन मानकों की आवश्यकता है. वहां यहां है या नहीं. उन्होंने बताया कि रेल की पटरी और वहां लगाए गए पॉइंट्स की जांच की गई. इस रेल खंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है और हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन भी जमालपुर होकर जारी है. ऐसे में रेल पटरी की स्थिति और यहां लगे हुए पॉइंट्स की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने स्पेशल सैलून से अपने अधिकारियों के साथ जमालपुर-किऊल रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. साथ ही प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर जमालपुर-भागलपुर रेल खंड का भी विंडो इंस्पेक्शन किया. मौके पर असिस्टेंट टाउन इंजीनियर गौतम कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, स्टेशन मास्टर राजीव कुमार, आईओडब्ल्यू अभिषेक कुमार, ललन प्रसाद, पीडब्ल्यूआई मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel