हीटवेव के शिकार दारोगा की इलाज के दौरान मौत, पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

हीटवेव के शिकार मुंगेर यातायात थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ददन प्रसाद सिंह की मौत गुरुवार की रात इलाज के दौरान एक निजी नर्सिंग होम में हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:11 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. हीटवेव के शिकार मुंगेर यातायात थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ददन प्रसाद सिंह की मौत गुरुवार की रात इलाज के दौरान एक निजी नर्सिंग होम में हो गयी. वे भोजपुर जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के रहने वाले थे. मुंगेर पुलिस लाइन में उन्हें शोक सलामी व श्रद्धांजलि दी गयी. एसपी सैयद इमरान मसूद ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक दारोगा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर ददन प्रसाद सिंह ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन स्थित बैरक पहुंचा था कि हीट वेव की चपेट में आने से वे असहज महसूस कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने पानी और ओआरएस का घोल पीया तथा शौच के लिए चला गया. वापस आने के दौरान वे बेहोश होकर गिर गये. पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के पीछे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात उनकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में रखा गया. जहां पर पुलिस जवानों ने उनको शोक सलामी दी. एसपी सैयद इमरान मसूद ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी कल्याणी देवी व बड़े पुत्र अंकुर प्रकाश को सौंप दिया. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version