एक सप्ताह में सोलर लाइट लगाने के कार्य में लायें तेजी : डीएम

एक सप्ताह में सोलर लाइट लगाने के कार्य में लायें तेजी : डीएम

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:36 PM

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 14. सोलर लाइट परियोजना को लेकर बैठक करते डीएम प्रतिनिधि, मुंगेर मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जहां संबंधित एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित योजना कार्य में लगे दोनों एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी द्वारा जिले में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के प्रगति की जानकारी ली गई. जिसमें बताया गया कि योजना का कार्य दो एजेंसी सावित्री और जीआई कर रही है. सावित्री के संवेदक द्वारा जहां निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं जीआई के धीमे कार्य प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने जीआई एजेंसी के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दोनों एजेंसी के अधिकारी से कहा शीघ्र ही योजना के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही अथवा गुणवत्ता की कमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version