बीडीओ ने बैंकर्स के साथ की बैठक, क्रेडिट कैंप लगाने का दिया निर्देश

हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:12 PM

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर समिति की बैठक की गयी. जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वित्तीय समावेशन, ऋण, और बीमा से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी जन सुरक्षा योजनाओं के अधिकतम लाभ को लाभार्थियों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने सभी शाखा प्रबंधकों और बीसी को निर्देश दिया कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करें. साथ ही बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के बीच प्रभावी संवाद सुनिश्चित किया जाए और प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ सहजता से आम जनता तक पहुंच सके. इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक आवेदनों की स्वीकृति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. उन्होंने 24 दिसंबर को क्रेडिट लोन कैंप लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version