रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

गर्मी को देखते हुए रोगियों के लिए पीएचसी में सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:43 PM

मुंगेर सदर. सदर प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बीडीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रचंड गर्मी को देखते हुए रोगियों के लिए पीएचसी में सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं की समीक्षा की गई और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी. बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग हीट वेव के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्यकर्मियों का दायित्व है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को रोगियों की सुविधा एवं चिकित्सा के लिए ओआरएस घोल सहित सभी तरह की आवश्यक दवाइयों को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. साथ ही आभा कार्ड के माध्यम से अधिक-से-अधिक मरीजों का उपचार करने की बात कही गयी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय में ओआरएस घोल का पैकेट उपलब्ध का अनुरोध किया. ताकि आपात स्थिति में बच्चों को ओआरएस का घोल दिया जा सके. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील झा, प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, सीडीपीओ मुंगेर ग्रामीण प्रियदर्शनी, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार, लेखपाल कमलेश कुमार, राहुल कुमार, बीसीएम सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version