कांवरिया मार्ग से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

कांवरिया मार्ग में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को सीओ संतोष कुमार ने कांवरिया मार्ग का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:31 PM

तारापुर. कांवरिया मार्ग में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को सीओ संतोष कुमार ने कांवरिया मार्ग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जहां भी अतिक्रमण को देखा वहां से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश स्थानीय लोगों को दिया. सीओ ने कहा यदि निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जायेगा और जुर्माना भी वसूला जायेगा. विदित हो कि जुलाई माह में श्रावणी मेला प्रारंभ होने वाला है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ की जा रही है. ताकि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीआई धर्मपाल व पुलिस बल मौजूद थे.

मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार

तारापुर. खस्सी के मांस खरीदने को लेकर हुई मारपीट की घटना के आरोपी मो. मोसिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को मारपीट की घटना घटी थी और इस मामले में मो. मोसिम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब से वह फरार चल रहा था. मोसिम को गाजीपुर कैंप मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version