सिवरेज, जलापूर्ति व आरसीडी को निर्देश, 6 अक्तूबर तक सभी जर्जर सड़कों को करें दुरुस्त

दुर्गापूजा से पहले शहर की सभी जर्जर सड़क को दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम में प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:13 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. दुर्गापूजा से पहले शहर की सभी जर्जर सड़क को दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम में प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह ने सिवरेज, जलापूर्ति एजेंसी के प्रतिनिधि, बुडको व आरसीडी के अभियंताओं को आपसी समन्वय स्थापित कर 6 अक्तूबर से पहले सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. एसडीओ व नगर आयुक्त ने तीनों एजेंसी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट किया कि दुर्गापूजा को देखते हुए शहर की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य को युद्धस्तर पर करें. जेएमसी को जहां पेयजलापूर्ति पाइप लाइन में जहां-जहां लिकेज की समस्या है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं सिवरेज का काम देख रहे इएमएस एजेंसी को भी लिकेज की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. ताकि 6 अक्तूबर तक सड़कों की मरम्मत हो सके. लिकेज ठीक करने को लेकर जहां भी डायवर्सन की जरूरत है, कोतवाली व यातायात पुलिस का सहयोग ले. ताकि राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो. क्योंकि पूजा का समय है और विभिन्न कामों से लोग बाजार करने आ रहे है. बैठक के पश्चात पेयजलापूर्ति एजेंसी और सिवरेज एजेंसी के साथ नगर आयुक्त की मौजूदगी में ज्वाइंट इंस्पेक्शन हुआ. ज्वाइंट इंस्पेक्शन में दोनों एजेंसी द्वारा मरम्मत के लिए सड़कों का चयन किया गया. नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि 6 अक्तूबर तक शहर की सभी सड़कें दुरूस्त करने का निर्देश तीनों एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया है. जबकि निगम खुद के खर्च पर अपनी सड़कों को जीएसबी डाल कर मरम्मत करवा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version