लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का एसपी ने दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में कांड के पर्यवेक्षण पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:57 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में कांड के पर्यवेक्षण पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे. एसपी ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने एससी-एसटी, दुष्कर्म, पॉस्को एवं साइबर क्राइम से संबंधित कांडों की समीक्षा की. लंबित कांडों की संख्या काफी कम होने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त किया और सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों में लंबित कार्रवाई को पूर्ण करते हुए कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है. इसलिए जरूरी है कि कांडों को लंबित रखने के बजाय उसे पारदर्शी तरीके से कार्रवाई करते हुए कांडों का निष्पादन करें. ताकि पीड़ित पक्ष को न्यायालय से न्याय मिल सके और पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version