19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीएम ने तालाबों व चेक डैम का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

डैम का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश

असरगंज. प्रखंड के लदौआ मोड़ में जल संरक्षण के लिए सजुआ एवं पंनसाय जलछाजन के सदस्यों एवं किसानों की एक बैठक शनिवार को नाबार्ड डीडीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जलछाजन द्वारा तालाब एवं चेक डैम निर्माण से होने वाले जल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके उपरांत डीडीएम ने सजुआ जलछाजन अंतर्गत चयनित कई तालाबों एवं पंनसाय अंतर्गत सरौन गांव स्थित चेक डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने जल छाजन के सदस्यों को तेजी से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र मांझी, सुप्रिया, सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कैलाश मंडल, शिव शक्ति सिंह, फूलचंद पासवान, आशीष उपाध्याय, सौरभ कुमार, रूपनारायण यादव, शेखर सिंह, नीलू देवी मौजूद थी. —————————————————- हत्या के प्रयास मामले में दो एवं एक शराबी गिरफ्तार फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 7. गिरफ्तार आरोपी हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने मारपीट एवं हत्या के प्रयास मामले में दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के महादेवपुर निवासी दिलीप मंडल और महेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर अनुमंडल कार्यालय रोड से पुलिस ने सिंहपुर गांव निवासी दीपक कुमार यादव को नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. ————————————————– हवेली खड़गपुर के कई मोहल्ले में नहीं जल रही लाइटें हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के मोहल्ले में नगर परिषद द्वारा लगाई गई लाइटें खराब पड़ी है. नगर परिषद प्रशासन और संबंधित वार्ड के पार्षदों को जानकारी दिए जाने के बाद भी लाइट को ठीक नहीं कराया गया. जिससे शाम होते ही मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है. जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 12 के आबकारी गोदाम की तरफ जाने वाले रास्ते में पिछले बीस दिनों से लाइट खराब है. वहीं वार्ड संख्या 25 के सियाराम कॉलोनी में पिछले एक माह से बिजली के खंभे पर लगा लाइट खराब है. जिससे लोगों को रात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि खराब पड़े लाइट की कोई सुध नहीं ले रहे. समाजसेवी अंजनी कुमार, दीपू मोदी, राकेश चंद्र सिन्हा, ईशु यादव, पंकज यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी से खराब पड़ी लाइटों को अविलंब ठीक कराने या बदले जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें