जिले में 14 अक्तूबर तक चलाया जा रहा इंटेंसिफाइड कैंपेन

आरपीएमयू में शनिवार को सीएस की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. आरपीएमयू में शनिवार को सीएस की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित की गयी. जहां एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे इंटेंसिफाइड कैंपेन को लेकर चर्चा की गयी. सीएस ने बताया कि परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार जिले में एक इंटेंसिफाइड कैंपेन का आयोजन किया जाना है. इसमें अन्य विभाग के साथ मिलकर एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर 14 अगस्त से 14 अक्तूबर तक इंटेंसिफाइड कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें एड्स के प्रति आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोग जानकारी के अभाव में एड्स जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे है. जिसमें युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंटेंसिफाइड कैंपेन के जरिये स्वास्थ्य विभाग सहित जिले के अन्य विभागों द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सीएस ने बताया कि इसे लेकर प्रखंड स्तर पर भी सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रखंड प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कैंपेन चलाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर आरडीडीई वीरेंद्र कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार, सुधाकर कुमार, अमित कुमार सहित जीविका, शिक्षा विभाग आदि विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version