मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके चौथे दिन की परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 16,791 परीक्षार्थियों में 16,464 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 327 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. चौथे दिन भी परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. चौथे दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 11,608 परीक्षार्थियों में 11,396 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी तथा वोकेशनल कोर्स के हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 5,183 परीक्षार्थियों में 5,068 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी लगातार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी करते रहे. वहीं अब पांचवे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के अंग्रेजी तथा वोकेसनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है