आज से 25 केंद्रों पर 18,451 परीक्षार्थी देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट-2025 की वार्षिक परीक्षा शनिवार से जिले के 25 केंद्रों पर आरंभ हो रही है. जहां कुल 18,451 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं कदाचारमुक्त एवं शातिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से 25 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. जो 15 फरवरी तक चलेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक होगी. जबकि दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी. इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 18,451 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 9,015 बालक परीक्षार्थी तथा 9,436 बालिक परीक्षार्थी हैं. इधर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किये गये हैं. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि उड़नदस्ता दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. परीक्षा के दौरान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी होगी. जबकि परीक्षा केंद के आसपास किसी भी प्रकार के हथियार को लेकर चलना मना होगा. केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे पेजर, मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मॉट वॉच आदि पर पूरी तरह पाबंदी. परीक्षा अवधि में केंद्र के परिसीमा में इंटरनेट, स्कैनर, फोटो स्टेट की दुकान पूरी तरह बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version