आरडी एंड डीजे कॉलेज में आरंभ हुआ स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा
आरडी एंड डीजे कॉलेज में मंगलवार से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा आरंभ हो गयी.
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में मंगलवार से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा आरंभ हो गयी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 22 से 28 अक्तूबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जा रही है. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 बजे से 3 बजे तक ली जायेगी. इधर, पहले दिन प्रथम पाली में एमजेसी के इकोनॉमिक्स, भूगोल, इतिहास, उर्दू, बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी तथा कॉमर्स विषयों की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के बॉटनी, कैमेस्ट्री, फिजिक्स्, जुलॉजी, भूगोल, बंगला, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस तथा संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी. वहीं अब बुधवार को दो पालियों में एमआइसी विषयों की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में इकोनॉमिक्स, भूगोल, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, उर्दू, बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी तथा कॉमर्स विषयों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के इतिहास, हिंदी, फिलॉस्फी, बॉटनी, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, जुलॉजी, भूगोल विषयों की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है