कल से डीजे कॉलेज में होगी स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा
आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा 27 जनवरी से ली जायेगी.
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा 27 जनवरी से ली जायेगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा 27 जनवरी से ली जायेगी. जो 31 जनवरी तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 से 3 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ आइडी कार्ड तथा सेमेस्टर-3 का सब्जेक्ट स्लिप का मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य होगा, अन्यथा परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षा से संबंधित सभी सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है. जहां से विद्यार्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा का शेड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
27.1.2025 एमजेसी 3, 4 एमजेसी 3,428.1.2025 एमआईसी-3 एमआईसी-3
29.1.2025 एमडीसी-3 एमडीसी-330.1.2025 एमआईएल-3 एमआईएल-3
31.1.2025 एसईसी-3 एसईसी-3डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है