प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 27 मई से ही सत्र 2022-24 जी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा संबंधित पीजी सेंटर व पीजी विभागों द्वारा ली जा रही है. वहीं डीजे कॉलेज में संचालित पीजी विभाग व पीजी सेंटरों की परीक्षा विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में ली जा रही है. जहां बुधवार को अंतिम दिन की आंतरिक परीक्षा ली गयी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज में वज्रगृह बनाये जाने के कारण कॉलेज में संचालित पीजी विभाग व पीजी सेंटर की परीक्षा ली जा रही है. इसमें अंतिम दिन बुधवार को इतिहास, हिंदी, इकोनॉमिक्स, गणित, कॉमर्स, बंग्ला तथा फिजिक्स विषयों की परीक्षा ली गयी. जहां कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार मौजूद थे. इधर, परीक्षा के अंतिम दिन डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में मौजूद वीक्षण कार्य से जुड़े शिक्षकों से भी आंतरिक परीक्षा की जानकारी ली. इधर, लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर डीजे कॉलेज की आंतरिक परीक्षा को लेकर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है