22 अक्तूबर से डीजे कॉलेज में होगी आंतरिक परीक्षा

आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:43 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से होगी. इसके लिये कॉलेज द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा कॉलेज में 22 से 28 अक्तूबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 से 3 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिये विद्यार्थियों को आईडी कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन स्लिप लाना अनिवार्य होगा.

वोकेशनल कोर्स के केंद्र में किया गया आंशिक परिवर्तन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने वोकेशनल कोर्स बीसीए के सत्र 2023-26 सेमेस्टर-2, सत्र 20222-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 की परीक्षा 18 अक्तूबर से ली जायेगी. जिसके परीक्षा केंद्र में विश्वविद्यालय द्वारा आंशिक परिवर्तन किया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, आरएस कॉलेज, तारापुर तथा इंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ की परीक्षा जेएमएस कॉलेज की जगह अब जेआरएस कॉलेज में होगी. जबकि शेष कॉलेजों की परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्र पर ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version