एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में विद्यार्थियों से पैसे लिये जाने के मामले की हुई जांच

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम संबद्ध महाविद्यालय एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:37 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम संबद्ध महाविद्यालय एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर पहुंची. अधिकारियों ने बीते दिनों कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में पंजीयन के दौरान विद्यार्थियों से दस्तावेज के नाम पर 300 रुपये लिये जाने के मामले की जांच की. इस दौरान कुलसचिव ने कॉलेज प्रबंधन को जीबी की बैठक में विद्यार्थियों से राशि लिये जाने के निर्णय को लेकर प्रोसीडिंग विश्वविद्यालय को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बता दें कि 16 नवंबर को सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के पंजीयन के दौरान एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में कर्मी द्वारा विद्यार्थियों से दस्तावेज सत्यापन के लिये 300 रुपये लिये जाने तथा रसीद द्वारा विद्यार्थियों से मिसलेनियस राशि के नाम पर पैसे लिये जाने का मामला सामने आया था. जिसका वायरल वीडियो विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ था. जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेने हुए कुलसचिव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. जिसके द्वारा शुक्रवार को कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की गयी. कुलसचिव ने बताया कि कॉलेज पहुंचकर वायरल विडियो को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से जानकारी ली गई. जिसमें कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि उक्त निर्णय कॉलेज के शासी निकाय की बैठक के दौरान लिया गया है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन से शासी निकाय द्वारा इसे लेकर लिये गये निर्णय से संबंधित प्रोसिडिंग तीन दिन के अंदर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया गया कि तत्काल रूप से महाविद्यालय में विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी. कुलसचिव ने बताया कि यदि महाविद्यालय द्वारा इस संबंध में निर्णय की प्रोसिडिंग तीन दिन के अंदर विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेज के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान टीम में कुलानुशासक प्रो. संजय कुमार तथा ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version