मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की सेंट्रल टीम ने की जांच

मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की सेंट्रल टीम ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:20 PM
an image

इन्क्वास असेसमेंट के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालदरवाजा का सेंट्रल टीम ने किया निरीक्ष मुंगेर. इन्क्वास असेसमेंट के तहत सोमवार को दो सदस्यीय सेंट्रल टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा का निरीक्षण किया. जहां टीम ने वहां मरीजों को दी जा रही सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से इस संबंध में जानकारी ली. टीम में डा. स्वाति अहलावत तथा डा. निलिमा वर्मा थी. जबकि टीम के साथ सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंहा तथा डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी थे. टीम द्वारा सबसे पहले यूपीएसी पर मरीजों को दी जा रही सुविधा, साफ-सफाई, ओपीडी, भव्या, एनसीडी जांच, एएनसी जांच, दवा की उपलब्धता तथा रखरखाव से संबंधित सभी रिकॉर्ड की जांच की. जिसके बाद टीम ने वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का साक्षात्कार लेकर सभी प्रकार की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि यूपीएससी लालदरवाजा के लिये स्टेट असेसमेंट पहले ही हो चुका है. सोमवार को सेंट्रल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है. इन्क्वास को लेकर यूपीएससी पर सभी तैयारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version