दैनिक व एनजीओ सफाईकर्मियों की बैठक में छाया रहा मानदेय में बढोतरी का मामला
नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को नगर भवन हॉल में हुई. उसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की.
मुंगेर. नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को नगर भवन हॉल में हुई. उसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की. बैठक में दैनिक व एनजीओ सफाईकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी व अनुकंपा पर बहाली का ममाला छाया रहा. निर्णय लिया गया कि एक शिष्टमंडल नगर आयुक्त व मेयर से मिलकर अपने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपेंगे. बैठक में मौजूद दैनिक व एनजीओ के सफाईकर्मियों ने कहा कि हमलोगों को महीने में 26 दिनों का मानदेय दिया जाता है. वर्तमान समय में जो मानदेय दिया जा रहा है वह 420 रुपया है. जबकि पूरी इमानदारी के साथ सुबह और देर शाम तक शहर में सफाई कार्य करते है. हमारी मांग है कि हमको प्रतिदिन 600 रूपया के हिसाब से मानदेय का भुगतान निगम प्रशासन और सफाई एजेंसी करें. जबकि स्थायी कर्मचारियों ने पंचम और छठे वेतनमान का अंतर वेतन भुगतान और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के आश्रित की अनुकंपा पर बहाली का मामला उठाया. संघ के महामंत्री ने कहा कि इनकी मांग पूरी तरह से जायज है और संघ लगातार इसको लेकर नगर आयुक्त व मेयर पर दबाव बनाया जा रहा है. संघ इन तीन मुख्य मांगों का ज्ञापन नगर आयुक्त और महापौर को सौंपेगी. अगर मांगों ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी आंदोलन करने करेंगी. बैठक में संघ के मंत्री कारेलाल यादव के अलावा काफी संख्या में नगर निगम में कार्यरत दैनिक, एनजीओ और स्थायी कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है