बिहार विद्युत विनियामक आयोग की ओर से संग्राहालय सभागार की जनसुनवाई, उपभोक्ताओं ने दिया कई अहम सुझाव मुंगेर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर अर्थात दैरिफ के निर्धारण को लेकर मंगलवार को संग्राहलय सभागार में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के तत्वावधान में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद आम उपभोक्ता सहित व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि व हितकारी ने भाग लिया और उपभोक्ता हित में अपना सुझाव आयोग को दिया. आयोग के अध्यक्ष आमिर सुभानी ने आश्वासन दिया कि हर हाल में उपभोक्ता हितों की रक्षा होगी. जनसुनवाई के दौरान आम नागरिक, हितकारी सहित अन्य ने अपनी-अपनी बातों को रखा. उपभोक्ताओ ने का क फिक्स चार्ज को पूरी तरह से समाप्त करने की जरूरत है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. जबकि वर्तमान बिजली दर को अधिक बताते हुए उपभोक्ताओं ने दर में कमी करने का सुझाव दिया. बिजली बिल के टैरिफ में एकरूपता नहीं होने पर आम उपभोक्ताओं के साथ ही उद्यमियों ने असंतोष जताते हुए कहा कि कभी अधिक लोड के नाम तो कभी अन्य चार्ज के नाम पर हो रही बिजली बिल वसूली पर ध्यान देने की जरूरत है. टैरिफ के अनुसार जितना ज्यादा खपत उतना टैरिफ रेट ज्यादा होता है. जबकि ज्यादा खपत पर कम दर लगे और सुविधा बेहतर हो. उपभोक्ताओं ने कहा राज्यों की तरह उपभोक्ताओं को कम से कम 200 यूनिट मुफ्त दिया जाय. चैंबर ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा राज्य की श्रेणी में आता है. यहां प्रतिव्यक्ति आय अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. इसलिए बिजली दर में बढोतरी के बजाय दर को कम किया जाय. आयोग के अध्यक्ष आमिर सुभानी ने कहा कि टैरिफ निर्धारण के लिए ही उपभोक्ताओं से जनसुनवाई आयोजित कर सुझाव लिया जा रहा है. जो सुझाव आया है उसे आधार मानकर ही कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने काह कि इच्छुक व्यक्ति 20 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस को कोई आपत्ति व सुझाव निबंधित डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से भी बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सचिव को उपलब्ध करा सकते है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य अरूण कुमार सिंह, परशुराम सिंह यादव, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार, मुख्य अभियंता वाणिज्य पुरुषोत्तम प्रसादन, मुख्य अभियंता परियोजना मो. रिवान अहमद, विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर के एसी संतोष कुमार, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, चैबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, विद्युत चेयर मैन विनोद पोद्दार, जमालपुर शाखा के अध्यक्ष बासुदेव पुरी, सचिव गिरधर संघई सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है