10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा में छाया रहा शिक्षकों की कमी का मुद्दा

प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला तारापुर पोषक क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में आमसभा की गयी.

तारापुर. प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला तारापुर पोषक क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में आमसभा की गयी. अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बीबी कमरून निशा ने बताया कि कोटि के आधार पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के चयन किये जाने को लेकर शनिवार को आमसभा हुई. इधर बैठक में मौजूद महिला अभिभावकों ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय नहीं आने पर आपत्ति जताई. आम सभा में उपस्थित फरजाना, हीना खातुन, असमत खातुन, चांदनी खातुन,जुली बेगम,शहनाज खातुन सहित अन्य ने कहा कि विद्यालय में शनिवार को सिर्फ प्रभारी प्रधानाध्यापिका बीबी कमरून निशा ही कक्षा एक से पांच के बच्चों का पढ़ाती है. जबकि अन्य तीन शिक्षक विद्यालय से गायब थे. शिक्षकों की अनुपस्थिति बच्चों के स्वार्णिम भविष्य में जहर घोल रही है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के अनुपस्थिति पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि शिक्षिका निखत प्रवीण वर्ष 2016 से ही दूसरे विद्यालय में डिप्टेसन में है. शिक्षक मो.सत्तार 22 मई से छुट्टी पर हैं. शिक्षिका संध्या कुमारी भी अवकाश पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें